बाजपुर। शुक्रवार की देर शाम साइकिल से घर जा रहे बुजुर्ग व्यक्ति को तेज गति कार चालक ने चपेट में ले लिया जिसमें बुजुर्ग गंभीर घायल हो गए। वहां मौजूद लोगों ने घायलवस्था में उन्हें सीएचसी पहुंचाया जहां से गंभीर हालत के चलते उन्हें हायर सेंटर भेज दिया। जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया।
जनकारी के अनुसार ग्राम बरहैनी निवासी कैप्टन वंशीधर जोशी(रि.) (65) पुत्र जीवानंद जोशी शुक्रवार की देर शाम साइकिल पर सवार होकर घर जा रहे थे की सड़क पर तेज गति कार चालक ने इनको जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर में वंशीधर जोशी गंभीर घायल हो गए। वहां मौजूद लोगों ने घायलवस्था में उन्हें सीएचसी भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर भेज दिया। वहीं हल्द्वानी हायर सेंटर में चिकित्सक ने उनको मृत घोषित कर दिया। वहीं मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं घटना के बाद पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया।