Monday, December 23, 2024
Homeअपराधयहां किराए के मकान में चल रहा था सेक्स रैकेट, सरगना एवं...

यहां किराए के मकान में चल रहा था सेक्स रैकेट, सरगना एवं ग्राहक गिरफ्तार…

हल्द्वानी। किराए के मकान में चला रहे थे देह व्यापार, पुलिस टीम ने दबिश देकर महिलाओं को किया रेस्क्यू, काउंसलिंग कराकर किया परिजनों के सुपुर्द, महिला सरगना एवं ग्राहक गिरफ्तार।

विज्ञापन: भरोसे की नंबर 1 दुकान

संक्षिप्त विवरणः-

श्री प्रहलाद नारायण मीणा (IPS), वरिष्ठ पुलिस अधी़क्षक नैनीताल द्वारा
होटल, स्पा सेंटरों, रिजॉर्ट में काम करने वाली महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को चैकिंग अभियान चलायें जाने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में श्री नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी ऑप्स नैनीताल के पर्यवेक्षण में उ0नि0 दीपा भट्ट, प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ईको टाउन फेस 03 डहरिया में दिनांक 9.11.2023 की रात्रि में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल टीम द्वारा दबिश दी गई गई। उक्त स्थान से 04 महिला पीड़ित जिसमें एक महिला (नेपाली) व शेष 03 महिलाएं की बरामद हुई तथा 01 महिला पुरुष ग्राहक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिली। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली।

विज्ञापन: बुकिंग ओपन

पूछताछ के दौरान अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि ईको टाउन फेस 03 डहरिया में श्रीमती लीला कटियार का घर जिसे अभियुक्ता पूजा सिंह द्वारा ₹8,000/- रु0 प्रति माह के हिसाब से किराये में लिया गया था। जिसमें उसके द्वारा वैश्यालय चलाया जा रहा था।

वैश्यालय चलने वाली महिला पूजा सिंह व अभियुक्त गौरव कुमार को अंतर्गत धारा 3/4/5/6 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम में गिरफ्तार किया गया तथा महिला पीड़ितों को रेस्क्यू कर काउंसलिंग कराने के पश्चात उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। मकान मालिक श्रीमती लीला द्वारा किराएदार का सत्यापन न किराए जाने पर 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत ₹5000/-रु का नगद चालान किया गया तथा उक्त सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करने हेतु श्रीमान जिलाधिकारी नैनीताल महोदय के समक्ष रिर्पोट प्रेषित की गयी है।

विज्ञापन: दीपावली मनाएं पवन मोबाइल के साथ और पाएं शानदार उपहार

गिरफ्तार आरोपी:-

1- पूजा सिंह पत्नी अर्जुन सिंह निवासी ग्राम मालखेती ग्रा0वि0स0 गोदावरी वार्ड नंबर 10 जिला कैलाली नेपाल हाल निवासी फेज-03 ईको टाउन डहरिया टी.पी. नगर हल्द्वानी।
2- गौरव कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी ग्राम ताजपुर पी/ओ किरमचा मिलक रामपुर यू0पी0 हाल निवासी कत्या फैक्ट्री रामपुर रोड हल्द्वानी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!