Monday, December 23, 2024
HomeअपराधBazpur की सुल्तानपुर पट्टी पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ 2 को...

Bazpur की सुल्तानपुर पट्टी पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ 2 को किया गिरफतार

बाजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्ष महोदय के द्वारा चलाए जा रहे हैं अवैध हथियारो की रोकथाम व धरपकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक काशीपुर तथा क्षेत्राधिकारी बाजपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक बाजपुर के नेतृत्व में चौकी सुल्तानपुर पट्टी पुलिस द्वारा आज दिनांक 13/11/2023 को ग्राम जगन्नाथपुर से आगे छोई मोड़ के समीप सड़क पर एक सफेद रंग की अल्टो कार जो बिना नंबर प्लेट की सड़क के किनारे अंधेरे में खड़ी थी।

विज्ञापन: उपवन फार्म बुकिंग ओपन

जिसको चैक करने पर उसमें से 02 अभियुक्तगणों के कब्जे से अवैध हथियार बरामद हुए और बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त गण जिसमें (1) जसविंदर सिंह पुत्र दलविंदर सिंह निवासी ग्राम सिरसखेड़ा थाना बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश उम्र 24 वर्ष के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर (2) अभियुक्त गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र लखवीर सिंह निवासी मुंडियामनी थाना बाजपुर जनपद उधम सिंह नगर उम्र 39 वर्ष के कब्जे से *एक अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ *व बरामदा वाहन को एमबी एक्ट की धारा में सीज किया गया तथा बरामादगी के आधार पर दोनों अभियुक्तगणो के विरुद्ध कोतवाली बाजपुर में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। *गिरफ्तार किए गए अभियुक्त गणों का नाम व पता — (1)जसविंदर सिंह पुत्र दलविंदर सिंह निवासी ग्राम सिरस खेड़ा थाना बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश उम्र 24 वर्ष. (2) गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र लखवीर सिंह निवासी मुंडिया मनी थाना बाजपुर जनपद उधम सिंह नगर उम्र 39 वर्ष l *बरामदगी*
(1) एक अदद तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर। (2) एक अदद नाजायज चाकू . गिरफ्तार करने वाली टीम (1)उ0नि0 विजय सिंह चौकी प्रभारी सुल्तानपुर पट्टी कोतवाली बाजपुर।
(2)का0 763 सुभाष जोशी। (3) का0 286 जनरल सिंह ।

विज्ञापन: श्री कृष्णा हॉस्पिटल रामराज रोड बाजपुर
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!