रुद्रपुर: धारदार हथियार से लैस दबंगों ने पड़ोसी के घर के बाहर आकर हंगामा काटा। दानपुर निवासी दीपक वर्मा ने सौंपी तहरीर में कहा है कि सोमवार रात को वह घर में ही थे। इसी बीच उनका पड़ोसी नशे में धुत होकर धारदार हथियार लेकर उनके घर के सामने आकर गालीगलौज करने लगा। यह देख उसके स्वजन डर गए और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। साथ ही सूचना पुलिस के 112 पर दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को कोतवाली ले गई। बाद में उसके स्वजन उसे कोतवाली से ले आए। आरोप है कि अब आरोपित और उसके स्वजन जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। दीपक वर्मा ने आरोपितों से जानमाल का खतरा बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है।