बाजपुर। सपा यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद यादव ने सिलक्यारा हादसे पर सरकार को घेरा है। उन्होंने बचाव कार्य को लेकर धीमी गति रखने का आरोप लगाया साथ ही कहा कि उत्तराखंड में यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर बन रही एक सुरंग के धंस जाने से उसमें काम कर रहे 40 मजदूर फंसे आज ४ दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक एक भी मज़दूर को नहीं निकाल पाये हैं। कहा कि सरकार की और से बचाव कार्य की गति बहुत धीमी है पूरे उत्तराखंड की चिंता बड़ती जा रही है और विपक्ष कांग्रेस के मुँह से एक शब्द भी मज़दूरो को बचाने के लिए नहीं कहा गया है। कहा कि समाजवादी पार्टी माँग करती है की सरकार जल्द जल्द से गंभीरता दिखाते हुए बचाव कार्य में तेज़ी लाकर 40 परिवारों को उजाड़ने से बचाने का कार्य करे।