Home अन्य बाजपुर में आमने सामने भिड़ीं दो कारें, 11 लोग घायल, गंभीर हालत...

बाजपुर में आमने सामने भिड़ीं दो कारें, 11 लोग घायल, गंभीर हालत के चलते 4 लोग हायर सेंटर भेजे…

बाजपुर। तेज गति से जा रही दो कारों की आमने सामने की भिड़ंत में कार सवार 11 लोग घायल हो गये। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस की मदद से सभी घायलों को सीएचसी पहंुचाया जहां से गंभीर हालत के चलते चार लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।


जानकारी के अनुसार सोमवार को जयवर्धन कांडपाल, वीरेंद्र रावत निवासी सिमली थाना कर्णप्रयाग चमोली, निरंजन भट्ट पुत्र मदन मोहन भट्ट निवासी नैनीताल, शिवनंद भट्ट निवासी

नैनीताल, संदीप रावत पुत्र उमेश सिंह रावत निवासी नैनीताल कार से हल्द्वानी की ओर जा रहे थे कि सामने से आ रही कार और इनकी कार में टक्कर हो गई। इस टक्कर में उपरोक्त पांचों लोग तथा दूसरी कार में बैठे सना पत्नी मोहम्मद मुजाहिद,

आफरी पुत्र नजीर अनवर, सायरा पत्नी मोहम्मद अशरफ, सीरत पुत्री इस्लामुद्दीन, असरफ पुत्र सगीर अहमद, इसरा पुत्री अनवर निवासीगण अफजलगढ़ यूपी भी घायल हो गये। सभी घायलों को पुलिस व स्थानीय लोगों ने सीएचसी भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जयवर्धन कांडपाल, संदीप रावत, अशरफ तथा इसरा के गंभीर घायल होने पर उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को हायर सेंटर भेज दिया गया है अभी किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है तहरीर आने पर कार्रवाई की जायेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!