बाजपुर। पांच दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ के तीसरे दिन गुरूवार को रीवरडेल इंटरनेशनल स्कूल के खेल के मैदान में अंडर-17 आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर खेल महाकुम्भ के जिला स्तर के लिए क्वालीफाई किया।
इस अवसर पर पूर्व दर्जा मंत्री राजेश कुमार ने बच्चों को मैडल एवम सर्टिफिकेट प्रदान किये। उन्होंने बच्चों से खेल के क्षेत्र में खूब मेहनत करने और आगे बढ़ने के लिये कहा। उपरोक्त प्रतियोगिता में विजेता बच्चे जिला स्तर पर होने वाले महाकुंभ खेलों में भाग लेंगे। कार्यक्रम का आयोजन खेल समन्वयक पवन कुमार राणा और डोरी लाल के निर्देशन में किया गया। इससे पूर्व 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम स्थान राजू सरोज, द्वितीय स्थान अमित नाथ गोस्वामी व तृतीय स्थान सोनू सिंह रहे। बालिका वर्ग में नाजिश, सृष्टि बेलवाल व अफसाना ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर बालक वर्ग में मनी सिंह, नितिन चौहान, प्रमोद बोहरा ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर बालिका वर्ग में सृष्टि बेलवाल, रिया उपाध्यक्ष व भावना ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ में पंकज कुमार मोहम्मद राजा और रंजीत कुमार ने प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में दिव्यांशी सृष्टि और रजनी प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रभुदयाल ममगाईं ने किया।
इस अवसर पर राकेश गुप्ता, दीप चंद्र काण्डपाल, हीरा सिंह, हिमांशु, दिनेश कुमार, सचिन गहलोत, जसवंत भारती, भारत सिंह, गुरूपाल सिंह, अशोक कुमार, हेमंत बन, गायत्री देवी, कमला वरोलिया, सुमन बाला, श्रीमती चन्द्रिका फौगाट आदि उपस्थित रहे।