Monday, December 23, 2024
HomeBlogGood work bazpur पुलिस, यूपी के मिलक खानम से बरामद हुआ किसान...

Good work bazpur पुलिस, यूपी के मिलक खानम से बरामद हुआ किसान का चोरी हुआ ट्रैक्टर

बाजपुर। चीनी मिल के गन्ना यार्ड से चोरी हुआ किसान का ट्रैक्टर पुलिस ने यूपी के मिलकखानम क्षेत्र से बरामद कर लिया है। पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी करने के 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। वहीं एक बुलेट मोटरसाईकिल को भी पुलिस ने जब्त किया है। इसी मोटरसाईकिल पर सवार होकर तीनों आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने पकड़े गये तीनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया है।


बुधवार की शाम एएसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 31 दिसंबर की रात चीनी मिल से चोरी हुए सरफराज के ट्रैक्टर को खोजने के लिये एसओजी समेत 4 टीमों का गठन किया हुआ था तथा इन टीमों को जल्द से जल्द इस चोरी की घटना का खुलासा करने के आदेश दिये थे। पुलिस टीमें लगातार चोरों की तलाश में थी। इन टीमों ने घटना के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया था। एक के बाद एक कड़ी जोड़ते हुए पुलिस की टीमें यूपी रामपुर के मिलकखानम क्षेत्र में पहंुची थी जहां पुलिस ने चोरी के ट्रैक्टर को बरामद कर लिया। वहीं पुलिस ने भूड़िया एहतमाली दभौरा मुकुंदपुर से गुरविंदर सिंह उर्फ गोपी पुत्र परमजीत निवासी जमुना जमनी था स्वार रामपुर, अमरजीत सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी खानपुर उत्तरी स्वार रामपुर तथा प्रदीप उर्फ मंदीप पुत्र मुख्तियार सिंह निवासी जमुना जमनी फार्म स्वार यूपी को टैक्टर चोरी के आरोपी में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इन तीनों को पकड़कर कोतवाली ले आई तथा पूछताछ में इन तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। एएसपी ने बताया कि इन तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकद्मा दर्ज कर इनको न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। उन्होंने बताया कि तीनों के अपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है। एएसपी ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को भी शाबासी दी है।

टीम में प्रभारी निरीक्षक नरेश चौहान, एसएसआई जसवीर चौहान, एसआई गोविंद मेहता, एसआई कैलाश नगरकोटी, एसआई प्रकाश चंद, गोविंद प्रसाद, खीम सिंह, नीरज कुमार, कैलाश तोमक्याल, सुरेश सिंह, मोहन खाती मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!