खबर प्रहरी,काशीपुर। इग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आईटीआई थाना क्षेत्र के गांव परमानंदपुर में शनिवार को एक किराए के मकान में चल रही देसी शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी। टीम ने मौके से 25 पेटी देसी शराब, उपकरण, उत्तराखंड सरकार के नकली होलोग्राम आदि बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। तैयार शराब ऊधमसिंह नगर के साथ नैनीताल और अल्मोड़ा जिलों में सप्लाई की जाती थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि सीओ एसटीएफ आरबी चमोला के निर्देंशन में प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने शुक्रवार की देर रात थाना आईटीआई क्षेत्र के गांव परमानंदपुर में एक मकान में छापा मारा। यहां चल रही नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए मोहल्ला पक्काकोट निवासी अमनदीप सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक अन्य फरार हो गया। मौके से भारी मात्रा में गुलाब मार्का नकली शराब और रॉ मटेरियल तथा उपकरण बरामद किए। आरोपी के खिलाफ थाना आईटीआई में केस दर्ज किया गया है। यूपी के जिस व्यक्ति से रॉ मैटेरियल सप्लाई किया जा रहा था, एसटीएफ को उसका भी ठोस सुराग मिला है।
ये माल हुआ बरामद नकली शराब की 25 पेटी, दो मोहर, 01 स्टांप पेड, एक अल्कोमीटर, एक टीडीएस मीटर, उत्तराखंड सरकार के हजारों होलोग्राम, कैमिकल व स्रिट की बोतलें, गुलाब मार्का के रैपर,नकली शराब बनाने के अन्य उपकरण, एक कार।
एसटीएफ ने आईटीआई थाना क्षेत्र के परमानंदपुर में किराए के मकान में चल रही फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तारकाशीपुर में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी
टीम में ये रहे शामिल
एसटीएफ टीम एसआई केजी मठपाल, एसआई बृजभूषण गुरुरानी, एएसआई प्रकाश भगत, हेड कांस्टेबल जगपाल सिंह, रविंद्र सिंह बिष्ट, गोविंद सिंह बिष्ट, रियाज अख्तर, कांस्टेबल मोहित वर्मा, गुरवंत सिंह, दीपक भट्ट, मुख्य आरक्षी चालक संजय कुमार, आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह, मुख्य आरक्षी कैलाश भट्ट, आईटीआई थाना पुलिस के एसआई प्रकाश बिष्ट, एएसआई पुष्कर भट्ट।
229 पाउच कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार
रुद्रपुर। एक युवक को 229 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को पुलिस की एएनटीएफ टीम को काशीपुर रोड के पास बाइस पर सवार दो युवक दिखाई दिखे। शक होने पर टीम ने बिन्दुखेड़ा निवासी संदीप सिंह को पकड़ लिया। जबकि उसका साथी बाबी फरार हो गया। तलाश लेने पर 229 पाउच कच्ची शराब बरामद की।