बाजपुर। सड़क पर आढ़े तिरछे वाहन खड़े कर जाम को बढ़ावा देने वाले लोगों की अब खैर नही। पुलिस ने ऐसे लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाना शुरू कर दिया है। अभियान के पहले दिन शुक्रवार को पुलिस ने 9 वाहनों के चालान काटे साथ ही कुछ लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। वहीं दुकानदारों को भी अपने अपने वाहन इंटर कॉलेज खेल मैदान में बनी पार्किंग में खड़े करने को बोला गया है।
आपको बता दें कि नगर इन दिनों भीषण जाम से झूझ रहा है। ऐसे में यहां मुख्य बाजार पर लंबा जाम लग रहा है। चूंकि ये हाईवे वीवीआईपी है ऐसे में समय समय पर न्यायाधीश, राज्य सरकार के अधिकारी, बड़े बड़े नेता गुजरते रहते हैं। वहीं नैनीताल रोड होेन के कारण यहां से टूरिस्ट भी गुजरते हैं। पहले यहां पार्किंग न होने का बहाना बनाकर लोग अपनी मनमानी कर रहे थे लेकिन अब प्रशासन ने इंटर कॉलेज प्रबंध समिति की मदद से खेल मैदान में पार्किंग बना दी है लेकिन देखा जा रहा है कि इंटर कॉलेज में बनी दुकानों के व्यापारी ही इस पार्किंग में अपने वाहन खड़े न कर दुकानों के आगे ही वाहनों को खड़ा कर रहे हैं। वहीं दुकानों पर आने वाले ग्राहक भी कारों को सड़क पर ही आढ़ा तिरछा लगाकर जाम को बढ़ावा दे रहे हैं। शुक्रवार को पुलिस ने ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिये चालान काटने का अभियान चलाते हुए 9 वाहनों का चालान किया साथ ही दर्जन से अधिक लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा। सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि जो भी वाहन सड़क पर बेवजह खड़ा दिखाई दिया उसका चालान किया जायेगा तथा सीज की कार्रवाई की जायेगी।