Home शिक्षा बरहैनी इंटर कॉलेज पहंुचे प्रारंभिक शिक्षा के अपर निदेशक,-शिक्षण कार्य में नवीन...

बरहैनी इंटर कॉलेज पहंुचे प्रारंभिक शिक्षा के अपर निदेशक,
-शिक्षण कार्य में नवीन तरीकों को खोजने की कही बात

बाजपुर। अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा उत्तराखंड एस० पी० खाली ने शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज बरहैनी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों से शिक्षण और आगामी बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर वार्ता की साथ ही तैयारियां पूरी करने को कहा।


नैनीताल रोड स्थित आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज बरहैनी में प्रारंभिक शिक्षा उत्तराखंड के अपर निदेशक एस० पी० खाली ने विद्यालय में पहुंच कर शिक्षकों को बेहतर शिक्षण के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी किताबों से ज्यादा प्रयोगों से सीखते हैं। शिक्षकों को शिक्षण कार्य में नवीन तरीकों को खोजना होगा ताकि बच्चे शिक्षा को आंनद के साथ ग्रहण कर सकें। इस अवसर पर अपर निदेशक ने शिक्षकों और कार्यालय स्टाफ की उपस्थिति भी देखी। उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं का अवकाश होने पर शिक्षक व कर्मचारी अन्य कार्यों को पूर्ण करें।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश कुमार, चंद्र प्रकाश गौतम, अमित अग्रवाल, आशुतोष जोशी, सुनील सक्सेना, धर्मेंद्र सिंह बसेड़ा, रजनी शर्मा, लीलाधर पलड़िया, अनिल कुमार मनोरी, सुरेश भट्ट, सुरेंद्र नेगी, पवन कुमार, सुनील कुमार, उमेश, रामलाल, हरप्रसाद, कमल जोशी, रमेश आदि थे।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid016eEcvKneW5JKeBHEe5ExDQ26j5X9AKojhmtzvYvvMeU1jx7BZMBmjuE5igLCyfHl&id=100063718299643&mibextid=Nif5oz

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!