बाजपुर। कोतवाली से महज चंद कदमों की दूरी पर स्थित हार्डवेयर की दुकान में लाखों की चोरी का खुलासा नहीं होने से नाराज व्यापारियों ने पुलिस का घेराव किया। व्यापार मंडल ने जल्द ही खुलासा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। पुलिस ने व्यापारियों को चोरी का जल्द खुलासा किए जाने का आश्वासन दिया है।
बीते शनिवार को बेरिया रोड स्थित श्री दुर्गा हार्डवेयर दुकान के ताले तोड़कर चोरों ने 2 लाख रुपए की नगदी सहित अन्य सामान को चोरी कर लिया था जिसके बाद दुकान स्वामी मनु प्रताप शर्मा ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। वहीं पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा नहीं किए जाने से आक्रोशित व्यापारियों ने मंगलवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश राय खुल्लर के नेतृत्व में कोतवाली का घेराव किया। व्यापारियों ने पुलिस से मामले का जल्द खुलासा किए जाने की मांग की है। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश राय खुल्लर ने कहा कि क्षेत्र में आए दिन चोरियों का ग्राफ बढ रहा है जिससे व्यापारी खुद को डरा हुआ महसूस कर रहा है। इस दौरान उन्होंने पुलिस से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं एसएसआई जसवीर सिंह चैहान ने बताया कि पुलिस की टीम लगातार चोरी का खुलासा करने के लिए काम कर रही है और पुलिस को कई अहम सुराग भी हाथ लगे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया जाएगा।
मौके पर महामंत्री ललित कोछड़ वायटी, बलवीर सिंह साबू, रिषभ सिंघल, मनु शर्मा आदि व्यापारी मौजूद रहे।