बाजपुर। गांव केशोवाला में बन रही सड़क के लिए किसानों के खेतों से ही मिट्टी उठाने का आरोप लगाते हुए किसानों ने सड़क बनाने वाले ठेकेदार के खिलाफ एसडीएम राकेश तिवारी को शिकायती पत्र सौंपा। किसानों ने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष विक्की रंधावा की अगुवाई में किसान एकजुट होकर तहसील पहुंचे जहां पर इन लोगों ने एसडीएम से मुलाकात की। इन लोगों ने एसडीएम को एक शिकायती पत्र देकर कहा कि गांव केशोवाला से गांव बाजपुर जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में संबंधित ठेकेदार किसानों के खेतों से ही मिट्टी उठाकर सड़क पर डाल रहा है। ठेकेदार के ऐसा करने से किसानों के खेत और फसल खराब हो रही है। आरोप लगाया की अनेकों बार ठेकेदार को ऐसा करने से मना किया गया है लेकिन ठेकेदार नहीं मान रहा। इन लोगों ने आरोपों का संज्ञान लेकर जल्द से जल्द संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। एसडीएम ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है।
ज्ञापन देने वालों में विक्की रंधावा, लखबीर सिंह, महेंद्र सिंह, गुरपाल सिंह, बलराज सिंह, सतनाम सिंह, जसवंत सिंह, गुरदास सिंह आदि अनकों किसान मौजूद थे।