बाजपुर में एक युवा वर्ग ऐसा है जो बुलेट मोटर साइकिल से तेज आवाज में पटाखे मारना अपनी शान समझता है। इतना ही नहीं इन बिगड़ैल युवाओं के खिलाफ कार्रवाई न करना पुलिस की लचर कार्यप्रणाली को दर्शाता है। ये बाइक सवार युवा स्टंट करते हुए और पटाखे मारते हुए कोतवाली के सामने से निकलते हैं मजाल है कोई भी पुलिसवाला इन्हे रोक कर इनके खिलाफ कार्रवाई करे। जब स्थानीय लोग इसका विरोध करते हैं तो ये युवा विरोध करने वालों से ही हाथापाई पर उतर आते हैं। अभी तक सिर्फ सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज अर्जुन गोस्वामी ही ऐसे दरोगा हैं जिन्होंने पिछले 15 दिन में अपने क्षेत्र में 5 से अधिक ऐसी बुलेट बाइक को सीज किया है तथा मोटा चालान भी किया है।
आपको बता दें की बीते दिनो जब एसएसपी बाजपुर आए थे तो उन्होंने ऐसे बाइक सवारों पर कार्रवाई की बात कही थी लेकिन बाजपुर कोतवाली पुलिस एसएसपी के आदेशों को भी हवा हवाई करने में लगी है। पुलिस की इस कार्यप्रणाली से आम लोगों में पुलिस के प्रति खासी नाराजगी देखने को मिल रही है।