Monday, December 23, 2024
Homeराजनीतिकाशीपुर आयोजित गुरमत समागम में पहुंचे सीएम धामी, टेका मत्था, मांगी दुआ

काशीपुर आयोजित गुरमत समागम में पहुंचे सीएम धामी, टेका मत्था, मांगी दुआ

गुरुमत संत समागम में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि सिख कौम का इतिहास गौरवशाली रहा है। धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए सिख गुरुओं ने अनुकरणीय उदाहरण पेश किए हैं। कहा कि हेमकुंड साहिब के लिए 850 करोड़ की लागत से रोपवे तैयार किया जा रहा है। श्रद्धालु सिर्फ 45 मिनट की अवधि में हेमकुंड साहिब पहुंच सकेंगे।

      सीएम धामी मंगलवार को काशीपुर में गौराया फार्म में आयोजित तीन दिवसीय गुरुमत संत समागम में अपने विचार रख रहे थे। सीएम धामी ने कहा कि हमारे सभी गुरुओं ने राष्ट्र को सर्वोपरि मानते हुए देश को एकसूत्र में बांधने का कार्य कियाहै। उनका त्याग, बलिदान, शक्ति और साधना देश के लिए हमेशा अनुकरणीय है। दशमेश पिता गुरु गोबिंद सिंह ने विदेशीआक्रांताओं से धर्म की रक्षा के लिए 1699 में खालसा पंथ की स्थापना की थी। वास्तव में खालसा पंथ प्रकाश पुंज है, जिसने खराब हालातों में भी विदेशी आक्रांताओं को झुकने के लिए विवश किया। प्रधानमंनी नरेंद्र मोदी वीर बाल दिवस को दुनिया के पटल लाए, जिससे पंथ के बच्चों को पहचान मिली। उन्होंने बाबा फतेह सिंह और बाबा जोराबार सिंह को भी स्मरण किया। केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर सीएम ने कहा कि लंगर से जीएसटी हटाने का काम भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। सरकार ने 320 करोड़ की लागत से करतारपुर कोरिडोर बनाया। अफगानिस्तान की तालिबानी सरकार के बीच से गुरु ग्रंथ साहिब को भारत लाने का काम भी मोदी ने किया है। कहा कि राष्ट्रहित के काम इसी काल खंड में क्यों हो रहे हैं, इस पर विचार करने की आवश्यकता है। यूसीसी और धर्मांतरण के लिए भी सरकार के प्रयासों की भी सीएम ने जानकारी दी। कहा कि टनकपुर से अमृतसर ट्रेन चलाने का श्रेय भी मोदी सरकार को ही जाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!