Home अपराध पश्चिमी बंगाल में NIA की टीम पर हुआ हमला, ब्लास्ट की जांच...

पश्चिमी बंगाल में NIA की टीम पर हुआ हमला, ब्लास्ट की जांच करने पहुंची थी NIA…..

0
43

बंगाल। पश्चिम बंगाल में पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर हमला हुआ था। अब जांच करने पहुंची राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों की एक टीम पर भी हमले की खबर सामने आ रही है। ताजा हमला उस समय हुआ जब एनआईए की टीम पूर्वी मेदिनीपुर के भूपतिनगर में हुए ब्लास्ट के संबंध में जांच करने पहुंची थी। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कथित तौर पर एनआईए टीम को आरोपी व्यक्ति को अपने साथ ले जाने से रोकने की कोशिश की थी। इसी दौरान उनपर हमला कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भूपतिनगर ब्लास्ट की जांच के बारे में जानने के लिए एनआईए की टीम ने गांव से एक शख्स को गिरफ्तार किया। उस शख्स को पूछताछ के लिए ले जाया जा रहा था। उस वक्त कई लोगों ने एनआईए जांचकर्ताओं को घेर लिया और उस शख्स को रिहा करने की मांग की। एनआईए की टीम पर कथित तौर पर ईंट-पत्थर फेंके गए। इससे एनआईए के दो अधिकारी घायल हो गये।

हमलावरों के पथराव से एनआईए की कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। गाड़ी का शीशा टूट गया। आज एनआईए की टीम के साथ केंद्रीय पुलिस फोर्स के जवान भी थे। बाद में स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। हमले के बाद एनआईए अधिकारी स्थानीय पुलिस स्टेशन गए।
आपको बता दें कि दिसंबर 2022 में भूपतिनगर में विस्फोट से दहल उठा था। तृणमूल कांग्रेस के बूथ अध्यक्ष राजकुमार मन्ना, उनके भाई देवकुमार मन्ना और विश्वजीत गायेन पर अवैध सट्टेबाजी का आरोप लगा था। घटना की जांच एनआईए कर रही है। भूपतिनगर जांच के सिलसिले में एनआईए ने एक सप्ताह पहले
तृणमूल कांग्रेस के आठ नेताओं को तलब किया था। पता चला है कि नवकुमार पांडा, मिलन बार, सुबीर मैती, अरुण मैती उर्फ उत्तम मैती, शिवप्रसाद गायेन, बलाइचरण मैती, अनुब्रत जाना और मानवकुमार बरुआ को पेश होने का आदेश दिया गया था। इससे पहले इन आठ लोगों को नोटिस भी भेजा गया था, लेकिन उन्होंने उस नोटिस का जवाब नहीं दिया। एक सप्ताह पहले दूसरी बार
नोटिस भेजा गया था। टीएमसी के नेताओं ने उसकी भी अवहेलना की।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!