शिक्षा विभाग में तैनात सरकारी शिक्षक ने एक शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है। सरकारी शिक्षक पर एक लड़की पर कई बार रेप करने का आरोप लगा है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पुलिस पर शिकायत करने पर आरोपी शिक्षक ने उसे धमकी भी दी है। पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।
उत्तरकाशी के सरकारी स्कूल में तैनात शिक्षक पर देहरादून कीएक लड़की से रेप का आरोप लगा है। कुछ समय पहले ही आरोपी की सगाई हुई थी। पीड़िता ने शिक्षक पर जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का भी आरोप लगाया। इस मामले में पुलिस ने दुष्कर्म और एससी-एसटी ऐक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
सीओ डालनवाला आशीष भारद्वाज के अनुसार, मूल रूप से श्रीनगर निवासी एक युवती देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में पिछले कई साल से कोचिंग कर रही है। सात साल पहले प्रवीन भट्ट हाल निवासी राजकीय प्राथमिक विद्यालय अगोड़ा उत्तरकाशी उससे देहरादून में मिला था।
तब आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा दिया और वह शारीरिक संबंध बनाता रहा। आरोप है कि नौकरी लगने के बाद वह अक्सर दून मिलने आता और शारीरिक संबंध बनाता। हाल ही में पीड़िता को पता चला कि शिक्षक ने दूसरी जगह सगाई कर ली है।
इसके बाद पीड़िता ने बात की तो आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया। पुलिस कार्रवाई पर भी धमकाया। एसएसआई नेहरू कॉलोनी योगेश दत्त के अनुसार, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता के बयान दर्ज करने के साथ ही मेडिकल कराया जा रहा है। जल्द ही पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे सकती है।