Wednesday, December 18, 2024
HomeअपराधBig Breaking/बाबा तरसेम की हत्या करने वाला शूटर पुलिस मुठभेड़ में मारा...

Big Breaking/बाबा तरसेम की हत्या करने वाला शूटर पुलिस मुठभेड़ में मारा गया, हरिद्वार में हुआ एनकाउंटर

देहरादून । बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड मामले में एक शूटर अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टा पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। दूसरा शूटर सर्वजीत सिंह अभी फरार चल रहा है। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभिनव कुमार ने एएनआई को बताया कि एक लाख रुपये का इनामी शूटर अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू मारा गया, जबकि उसका साथी भाग गया।

28 मार्च की सुबह दो बाइक सवार लोगों ने कार सेवा डेरा प्रमुख नानकमत्ता, बाबा तरसेम सिंह की हत्या कर दी थी। डेरे के सेवादार की तरफ से दी गयी तहरीर पर पुलिस ने मुख्य आरोपी सर्वजीत सिंह निवासी ग्राम मियाविंड जिला तरन तारण पंजाब, और अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टा निवासी ग्राम सिहोरा बिलासपुर यूपी सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस अब तक हत्या की साजिश रचने के आरोप में सात लोगों को जेल भेज चुकी है।

हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने पर रविवार को एसएसपी उधमसिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने दोनों फरार मुख्य आरोपियों अमरजीत सिंह और सरबजीत सिंह पर इनाम की राशि 50 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी थी।


मामले का खुलासा करते हुए उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभिनव कुमार ने एएनआई को बताया कि नानकमत्ता गुरुद्वारे के कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या करने वाले अमरजीत सिंह को उत्तराखंड एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस ने थाना भगवानपुर क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में मार गिराया है। हत्यारे का दूसरा साथी सर्वजीत सिंह फरार हो गया है। उसकी तलाश में एसटीएफ और पुलिस जुटी हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!