खबर प्रहरी,बाजपुर। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष राजीव चावला की अध्यक्षता में बाजपुर में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में संगठन के हित से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही संगठन को और अधिक मजबूत करने के लिये नई नगर कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से राहुल सक्सेना को अध्यक्ष तथा गुलवेज खान आजाद को महामंत्री घोषित किया गया।
सोमवार की देर शाम हल्द्वानी रोड स्थित एक होटल में आयोजित श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की नगर बैठक में पहंुचे जिलाध्यक्ष राजीव चावला ने कहा कि पत्रकार के हितों की अगर कोई लड़ाई लड़ सकता है तो वह संगठन श्रमजीवी पत्रकार यूनियन है। उन्होंने कहा कि जिले से लेकर देहरादून तक संगठन से जुड़े पत्रकारों की आवाज को बुलंद करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस संगठन से जुड़ा कोई भी पत्रकार छोटा या बड़ा नहीं है। साथ ही उन्होंने सर्वसम्मति से नवीन कार्यकारिणी का गठन करते हुए वरीष्ठ पत्रकार इंदर जीत सिंह किन्नी, विशेष शर्मा, ज्योति स्वरूप अग्रवाल तथा सोनू नागी को नगर कार्यकारिणी का संरक्षक बनाया। वहीं राहुल सक्सेना को अध्यक्ष, गुलवेज खान को महामंत्री, शुभम गंभीर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजेश तुराहा को उपाध्यक्ष, सलीम रजा को उपाध्यक्ष, सुरेश सैनी को सचिव, मो आसिफ को कोषाध्यक्ष, दानिश सैफी को संगठन मंत्री, अमित चौधरी को मीडिया प्रभारी, मो कुनेन को सदस्य, समीर सलमानी को सदस्य, जुबैद अली को सदस्य, नाजिम को सदस्य, राहुल सक्सेना (केलाखेड़ा) को सदस्य नामित किया गया है। अध्यक्ष राहुल सक्सेना और महामंत्री गुलवेज खान ने संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निर्वहन करने और संगठन से जुड़े पत्रकारों के हितों के साथ खडा रहने की बात कही।