Home अन्य नव संवत्सर पर बाजपुर में आरएसएस ने निकाला पथ संचलन

नव संवत्सर पर बाजपुर में आरएसएस ने निकाला पथ संचलन

0
88

बाजपुर। नव संवत्सर के अवसर पर आरएसएस स्वयंसेवकों ने भव्य एवं विशाल पथ संचलन निकाला। गणवेशधारी स्वयंसेवकों ने तय रास्ते पर संचलन कर भारत मां के जयकारे लगाये तथा एक दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनायें दी। इससे पूर्व आरएसएस के जिला प्रचारक सौरव, जिला संचालक हरीश सक्सेना ने भारत मां एवं ध्वज को प्रणाम कर पथ संचलन का शुभारंभ किया।


        मंगलवार को नगर व आस पास के स्वयंसेवक शिशु मंदिर परिसर में एकजुट हुए यहां पर पहंुचे मुख्य वक्ता जिला प्रचारक सौरभ ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे पूर्वजों द्वारा जो संघ के लोगों को दिया गया है उसे हम लोगों को सुरक्षित रखकर आने वाली पीढ़ी को हस्तांतरित करना है। उन्होंने कहा कि संघ ने हमेशा देश की एकता को बनाए रखने में योगदान दिया है। जिला संचालक हरीश सक्सेना ने कहा कि संघे शक्ति कलियुगे अर्थात कलियुग में संगठन शक्ति ही प्रधान है। कहा कि संघ मानवता की सेवा के लिये सदैव आगे रहता है। इसके बाद स्वयंसेवकों ने तय रास्ते पर पथ संचलन किया। यह संचलन शिशु मंदिर से होता हुआ मेन रोड, मेन रोड से मोहल्ला आलापुर, मोहल्ला आलापुर से धर्मशाला उसके बाद रामलीला मैदान से वापिस शिशु मंदिर में जाकर इसका समापन हुआ।
मौके पर खण्ड संचालक संजय बंसल, नगर संचालक सुशील सिंगला, जिला सह कार्यवाह सुमित, नगर कार्यवाह डॉ0 सुरेन्द्र जैन, खण्ड कार्यवाह कैलाश तिवारी, बाज़पुर प्रचारक विनोद, काशीपुर प्रचारक अभिषेक, रोहित बंसल, पियूश बंसल, तनिकेत पासी आदि अनेकों लोग मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!