हरियाणा के महेन्द्रगढ़ में उनहानी गांव के पास जीएल पब्लिक स्कूल की बस हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में 6 बच्चों की मौत हो गई। बस में करीब 40 बच्चे सवार थे। कई बच्चों को चोट आई है जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। सरकारी छुट्टी के दिन भी स्कूल खुलने को लेकर स्कूल प्रशासन पर सवाल उठाए जा रहे हैं। गंभीर घायलों को रेवाड़ी के अस्पताल पहुंचाया गया है। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि ओवरटेक करने के कारण बस हादसे का शिकार हुई है।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक जीएल पब्लिक स्कूल की बस कनीबा कस्बे के नजदीक कनीना-दादरी सड़क मार्ग के गुजर रही थी। इसी दौरान उन्हानी गांव के पास बस पलट गई। चश्मदीरों का कहना है कि पहले बस एक पेड़ से टकराई थी इसके लिए अनियंत्रित होकर पलट गई। बस की रफ्तार अधिक होने के कारण कुछ बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान एक बच्चे ने दम तोड़ दिया। इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई। प्रशासन इस बात की जांच कर रहा है कि छुट्टी के दिन भी स्कूल को आखिर क्यों खोला गया था।