Sunday, December 22, 2024
Homeव्यापारElon Musk आ रहे हैं भारत, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात, अंबानी...

Elon Musk आ रहे हैं भारत, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात, अंबानी से करेंगे बिजनेस डील…

Elon Musk: इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली अमेरिकी कंपनी टेस्ला

के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) इसी महीने भारत आ रहे हैं। अपनी भारत यात्रा के दौरान वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात करेंगे। खबर है कि एलन मस्क देश में निवेश और एक नई फैक्ट्री खोलने की योजना की भी घोषणा कर सकते हैं।

क्या है डिटेल?

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अरबपति मस्क अप्रैल लास्ट वीक में नई दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान उनके साथ अन्य अधिकारी भी होंगे। सूत्र ने कहा कि महीने के तीसरे सप्ताह में होने वाली यात्रा के दौरान मस्क के साथ कंपनी के अन्य अधिकारी भी आ सकते हैं। मस्क के दौरे की पुष्टि करने के लिए टेस्ला को एक ईमेल भेजा गया था, जिसका फिलहाल कोई जवाब नहीं आया है। बता दें कि पिछले साल जून में मस्क ने मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात की थी। उस समय मस्क ने कहा था कि उन्होंने 2024 में भारत की यात्रा करने की योजना बनाई है। साथ ही उन्होंने विश्वास जताया था कि टेस्ला जल्द ही भारतीय बाजार में प्रवेश करेगी।
उनकी आगामी भारत यात्रा से कुछ सप्ताह पहले सरकार ने एक नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति की घोषणा की है। इसके तहत देश में न्यूनतम 50 करोड़ डॉलर के निवेश के साथ विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने वाली कंपनियों को आयात शुल्क में रियायतें दी जाएंगी। इस कदम का उद्देश्य टेस्ला जैसी प्रमुख वैश्विक कंपनियों को आकर्षित करना है।

अंबानी के साथ मिलकर करेंगे कारोबार !

वहीं, हिंदू बिजनेस लाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला संभावित संयुक्त उद्यम के लिए मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ भी बातचीत कर रही है। बातचीत अभी शुरुआती फेज में है और इसकी चर्चा एक महीने से अधिक समय से चल रही है। बात दें कि इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला भारत में एक मैन्युफैक्चरर फैसिलिटी स्थापित करना चाहती है। बता दें कि हाल ही में मस्क ने कहा था कि भारत में इलेक्ट्रिक कारें होनी चाहिए जैसे कि दूसरे देश में इलेक्ट्रिक कारें हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!