बाजपुर नगर में जहां गुलदारों ने डेरा जमा रखा हैं तो वहीं हाथी राजा भी अब धीरे धीरे अपनी हदों को पार करते हुए ग्रामीण आबादी के बीच पहुंच रहे हैं। ये वीडियो 3 दिन पुराना बताया जा रहा है। हमारे एक मित्र ने ये वीडियो खुद बनाने का दावा किया है और ये वीडियो बन्नाखेड़ा रेंज के बरहैनी बीट की बताई जा रही है। वीडियो में आप देखें की किस तरह एक विशालकाय हाथी जंगल से बाहर बिलकुल गांव के किनारे पर आकर खड़ा है। हालांकि ये हाथी अभी बिलकुल शांत है और आसानी से वीडियो शूट करा रहा है।
आपको बता दें की बरहैनी गांव जंगल से सटा हुआ गांव है ऐसे में यहां अक्सर जंगली जानवर देखे जाते हैं। गांव चनकपुर में तो हाथी देखा जाना आम है लेकिन फिर भी इन जंगली जानवरों का आबादी में घुसना इंसान और जानवरों के बीच संघर्ष का कारण बन सकता है।
आप भी देखें हाथी राजा का ये वीडियो…