रुद्रपुर। एक किशोर को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि किशोर को चोरी के शक में पीटा जा रहा है। वायरल वीडियो रुद्रपुर के आदर्श कॉलोनी क्षेत्र का शनिवार दोपहर तीन बजे बाद का बताया जा रहा है।
वहीं एसएसपी ने पूरे मामले में जांच के निर्देश दिए हैं। वायरल वीडियो में दो युवक दिख रहे हैं। वहीं सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने मुख्य आरोपी दुकानदार को हिरासत में ले लिया है। वहीं वीडियो में दिख रहा डंडा भी बरामद कर लिया है। पुलिस पीड़ित किशोर को तलाश कर रही है, ताकि उसका मेडिकल कराकर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा सके।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को आदर्श कॉलोनी क्षेत्र में एक दुकानदार ने चोरी के शक में एक किशोर को पकड़ लिया। इसके बाद दुकानदार का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। वीडियो में गुस्साया युवक इस किशोर को बुरी तरह लात-घूसों से पीटता दिख रहा है। उसके साथ एक और युवक है, वह भी किशोर को लात मारता दिख रहा है। युवक का गुस्सा यहीं शांत होता नहीं दिख रहा है। इसके बाद वह डंडे से भी किशोर की पिटाई कर रहा है। हैरत की बात है कि कई लोग मौके पर मौजूद हैं, लेकिन कोई भी किशोर को बचाते नहीं दिख रहा है। एक युवक बीचबचाव करते हुए जरूर दिख रहा है। वहीं अब इस मामले में एसएसपी डॉ.मंजूनाथ टीसी ने जांच के आदेश दे दिए हैं। कोतवाल को मामले की जांच कर पीड़ित किशोर का मेडिकल परीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं। पुलिस मामले में आरोपी युवकों पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है।