खबर प्रहरी, रुद्रपुर। किच्छा हाईवे पर रविवार देर रात एक स्कूटी सवार ने हरिद्वार से कांवड़ ला रहे युवक को टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका जल भी नीचे गिर गया। यह देखकर अन्य कांवड़ियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और हाईवे जाम करने की कोशिश की। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लेकर कांवड़ियों को समझाया। इस पर कांवड़िये मान गए और हंगामा रोक दिया।
जानकारी के अनुसार, रविवार को कांवड़ियों का एक ग्रुप हरिद्वार से कांवड़ लेकर अपने घर बरेली की ओर जा रहे थे। इस दौरान वह किच्छा हाईवे के पास पहुंचे। जहां स्कूटी ने कांवड़ ले जा रहे युवक को टक्कर मारकर घायल कर दिया। वहीं युवक के हाथ से जल भी गिर गया। यह देखकर उसके अन्य साथियों ने हाईवे पर हंगामा करना शुरू कर दिया। इधर सूचना पर एसपी सिटी मनोज कत्याल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कावड़ियों को समझने की कोशिश की। इस पर कांवड़ियों ने हंगामा बंद कर दिया। वहीं कोतवाल मनोहर दसौनी ने बताया कि घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी चालक को पुलिस ने अपने गिरफ्त में ले लिया है।
कांवड़ियों ने पुलिस से तीन मांगें कीं
कांवड़ियों ने पुलिस से तीन मांगें कीं। कहा कि कावड़ से जल गिरना सही नहीं है। उन्होंने मांग की कि घायल युवक को पुलिस सुरक्षा में हरिद्वार ले जाकर जल लाया जाए। उसका इलाज निशुल्क कराया जाए। उसके परिवार वालों के रुद्रपुर में रहने का प्रबंध किया जाए। पुलिस ने सभी मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया है।