खबर प्रहरी, बाजपुर। बन्नाखेड़ा चौकी के गांव रेंहटा निवासी एक दंपति पर ग्रामीणों को गुमराह कर एक करोड़ अस्सी लाख की बड़ी रकम एकत्र कर फरार होने का आरोप लगा है। गुस्साए पीड़ित ग्रामीणों ने दंपति के घर जाकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को कार्रवाई का भरोसा दिया और शांत किया। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की।
जानकारी है कि ग्राम रेंहटा निवासी एक दंपति ने ग्रामीणों के नाम से निजी समूह बनाए। ग्रामीणों के नाम पर लाखोें रूपए का ऋण लिया। इसके अलावा ग्रामीणों को बहला फुसलाकर नगदी भी उधार ली। ग्रामीणों का कहना है कि करीब एक करोड़ 80 लाख रुपए एकत्र करके दंपति रविवार शाम को घर से रफूचक्कर हो गया। पता चलने पर ग्रामीणों ने दंपति को मोबाइल पर फोन कर बात करने का प्रयास किया। लेकिन मोबाइल स्विच आफ मिला। ग्रामीणों का कहना है कि गांव रेंहटा में रहने वाले दंपति ने समूह के माध्यम से जमा की गई धनराशि को ग्रामीणों को जरूरत पड़ने पवर देने की बात बात कही थी। जिससे ग्रामीणों ने उसे पर विश्वास कर लिया। दंपति ने ग्रामीणों को रकम वापस लौटाने के लिए विभिन्न बैंको के चेक भी दिया गया। चेकों में 50 हजार से एक लाख रुपए तक की धनराशि भरी गई है। चेकों पर नाम और तिथि अंकित नहीं है। रविवार शाम दंपति अचानक घर से गायब हो गया। सूचना पर सोमवार सुबह पीड़ित लोग एकत्र होकर जुलूस की शक्ल में दंपति के आवास पर पहुंचे। जहां पीड़ित लोगों ने प्रदर्शन कर हंगामा किया। आवास पर आरोपी का भाई मौजूद मिला। हंगामा की सूचना पर बन्नाखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने दंपति के खिलाफ लिखित शिकयती पत्र पुलिस को सौंपा। ग्रामीणों ने आरोपी दंपति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपी व्यक्ति अपने पत्नी और बच्चे के साथ विदेश चला गया है। पुलिस चौकी के एसआई आरसी बेलवाल ने बताया कि ग्रामीणोे की तरफ से शिकायती पत्र सौंपा गया है। जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया है।
हंगामा करने वालों में जमुना, मुन्नी, वीरवती, रजविंदर कौर, प्रवीण कौर, महेंद्र, लल्लू, शोभा आदि थे।