खबर प्रहरी, बाजपुर। वार्ड नंबर 13 में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमे दो लोग घायल हो गए। जिसके बाद दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है।
वार्ड नंबर 13 निवासी पूजा पत्नी उमेश ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि रविवार की रात करीब 9 बजे वह बच्चों के साथ घर की छत पर गई थी कि तभी उसके पड़ोस में रहने वाले तीन लोगों ने अपनी छत से उसकी छत पर आकर डंडों से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गई। इस दौरान महिला ने उक्त लोगों पर आए दिन गाली गलौज करने और उसका गर्भ नष्ट करने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। वहीं महिला के पड़ोसी हरि सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने घर पर था कि महिला ने डंडे से उसे पर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया है इस दौरान हरि सिंह ने महिला पर मारपीट करने और झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। वहीं दोनों पक्षों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान एसआई देवेंद्र मनराल ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है जिसके बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।