खबर प्रहरी, बाजपुर।सोमवार की रात 10 बजे किसी बात को लेकर पड़ोसियों में विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा की एक पड़ोसी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसमें व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। घायल को अस्पताल भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
जानकारी है की गांव चकरपुर निवासी राजू सागर और उसके पड़ोसी व्यक्ति के बीच गाली-गलौज हो गई। आरोप है की मामला बढ़ने पर पड़ोसी ने धारदार हथियार से राजू पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिये जिससे राजू सागर गंभीर घायल हो गया । आनन फानन में लोगों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया।
चिकित्सकों ने उपचार कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने बताया की अभी घटना की तहरीर नहीं मिली है।