खबर प्रहरी, गदरपुर। गदरपुर के ग्राम रजपुरा से कैलाश पुर मार्ग पर सोमवार देर रात एक युवक का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गयी। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रुद्रपुर मोर्चरी भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार गांव के एक व्यक्ति ने कैलाशपुर रोड पर नहर की पुलिया के पास खेत में एक युवक का शव पड़ा देखा। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान मृतक की स्थानीय स्तर पर कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को रुद्रपुर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। शव कुछ समय पुराना प्रतीत हो रहा है। ऐसे में हत्या की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। वहीं पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत का कारण साफ हो पायेगा। थानाध्यक्ष गदरपुर, जसवीर सिंह चौहान ने बताया की मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव का पंचनामा भरकर शव को रुद्रपुर मोर्चरी भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत का कारण साफ होगा।