पेरिस, एजेंसी। पेरिस ओलंपिक में सोमवार का दिन भारतीय खेल प्रेमियों के लिए निराशजनक रहा। बैडमिंटन में लक्ष्य सेन कांस्य पदक से चूक गए, वहीं निशानेबाजों की जोड़ी महेश्वरी चौहान और अनंत जीत सिंह नरूका स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में एक अंक से कांस्य पदक से फिसल गए।
बढ़त के बाद हारे लक्ष्य लक्ष्य सेमीफाइनल की तरह आज भी बड़े मुकाबले का दबाव झेलने में नाकाम रहे। मलेशिया के ली जी जिया के खिलाफ पहला गेम जीतने और दूसरे में बढ़त बनाने के बावजूद सेन कांस्य पदक के लिए खेला गया मैच हार गए। वहीं, निशानेबाजी में महेश्वरी चौहान और अनंत जीत सिंह की जोड़ी चीन की यितिंग जियांग और लियू जियानलिन की जोड़ी से हार 44-43 से हार गई।
नीरज आज करेंगे अभियान का आगाज ‘गोल्डन ब्वॉय’ नीरज चोपड़ा मंगलवार को भाला फेंक स्पर्धा में क्वालीफिकेशन दौर में अपना अभियान शुरू करेंगे। फाइनल आठ अगस्त को खेला जाएगा।
हॉकी में जर्मनी से भिड़ंत ओलंपिक में 44 साल बाद स्वर्ण जीतने से भारतीय हॉकी टीम दो जीत दूर है। भारत मंगलवार को सेमीफाइनल में विश्व चैंपियन जर्मनी से भिड़ेगा।