खबर प्रहरी, बाजपुर। डीएम का आदेश मिलने के बाद मंगलवार को एसडीएम ने नगर पालिका के प्रशासक का कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने कार्यभार ग्रहण करते ही कहा कि नगर में पब्लिक की सुनवाई हो तथा बारिश के दिनों नगर में जलभराव न हो इसके लिये सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद रखने की काम किया जायेगा।
आपको बता दें कि 25 जुलाई को नगर पालिका बोर्ड का कार्यकाल समाप्त होने के बाद बोर्ड भंग हो गया था। बोर्ड भंग होने के बाद शासन द्वारा नगर पालिका को सही तरीके से चलाने के लिये प्रशासक नियुक्त किया जाता है ये आदेश शासन से डीएम को मिलता है और डीएम आगे ये आदेश जारी करता है। इस आदेश को जारी होने में 12 दिन का समय लगा और प्रशासक नियुक्त न होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इन्ही परेशानियों को देखते हुए डीएम ने एसडीएम बाजपुर राकेश तिवारी को प्रशासक का पद्भार ग्रहण करने का आदेश दिया और आदेश मिलने के बाद मंगलवार की शाम 4 बजे एसडीएम राकेश तिवारी ने नगर पालिका में प्रशासक का पद्भार ग्रहण कर लिया। एसडीएम ने कहा कि उनका दायित्व नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में साफ सफाई दुरूस्त, जल भराव से निजात दिलाने तथा अन्य विकास के कार्यों को करने का है। उन्होंने कहा कि हर काम को लगन से किया जायेगा।