खबर, प्रहरी,बाजपुर। सोशल मीडिया पर अध्यापिकाओं की डीपफेक फोटो बनाकर उनको बदनाम करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने हरिद्वार से एक युवति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। ये युवति इसी स्कूल की पुरातन छात्रा रही है और इसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने इसके पास से मोबाईल भी कब्जे में ले लिया है जिसका इस्तेमाल वह डीपफेक फोटो बनाने के लिये करती थी।
पुुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये 19 वर्षीय ये युवति स्कूल की एक अध्यापिका को बेहद पसंद करती थी लेकिन अध्यापिका इसको कोई तवज्जो नहीं देती थी। साथ ही इस युवति को डांटने एवं परीक्षा में नंबर कम आने से भी ये अध्यापिकाओं से नाराज चल रही थी। पुलिस की मानें तो इस युवति ने इसी खुंदक में आकर 4 माह पहले एक अध्यापिका के नाम से इंस्टा आईडी बनाई और उसमें अध्यापिकाओं के डीप फेक फोटो पोस्ट कर उसमें अश्लील शब्दों का प्रयोग किया। इतना ही नहीं इस युवति ने उसमें अध्यापिकाओं तथा स्कूल के नंबर भी अपलोड कर दिये जिसके बाद अध्यापिकाओं के पास लोगों की कॉल आने लगी जिससे ये काफी प्रताड़ित हुई। वहीं शिकायत के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को 10 दिनों का समय देकर आरोपी को पकड़ने की बात कही थी और पुलिस ने महज 4 दिनों के भीतर ही आरोपी युवति को पकड़ कर घटना का खुलासा कर दिया।
ये था मामला