Wednesday, December 18, 2024
HomeTrendingबांग्लादेश में हिंदुओं और मंदिरों पर हो रहे हमले, जलाए जा रहे...

बांग्लादेश में हिंदुओं और मंदिरों पर हो रहे हमले, जलाए जा रहे घर, लूटा जा रहा सामान

नई दिल्ली/ढाका, वि.सं./एजेंसी। बांग्लादेश से शेख हसीना के देश छोड़कर जाने के बाद भी हिंसा का दौर जारी है। देश के कई हिस्से में अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया गया। उपद्रवियों ने लगभग 30 मंदिरों में आग लगा दी, मूर्तियां तोड़ दी, हिंदुओं के 300 घरों व दुकानों में तोड़फोड़ की।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को राज्यसभा और लोकसभा में दिए बयान में कहा, पड़ोसी देश में कई स्थानों पर अल्पसंख्यकों और मंदिरों पर हमले चिंताजनक हैं। सरकार वहां की स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

सभी दल सरकार के साथ पड़ोसी देश की स्थिति को लेकर सर्वदलीय बैठक में सभी दलों ने सरकार के साथ एकजुटता दिखाई और उचित कदम उठाने की अपील की। विदेश मंत्री ने सभी दलों को बताया कि भारत ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को मदद का आश्वासन दिया है। जयशंकर ने बताया, भारत पड़ोसी देश में 10 हजार से अधिक भारतीय छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बांग्लादेशी सेना के संपर्क में है।

गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बीच बैठक हुई। माना जा रहा है डोभाल ने सुरक्षा मुद्दे पर जानकारी साझा की है। वहीं, कोलकाता-ढाका मैत्री एक्सप्रेस रद्द रहेगी। विस्तारा की ढाका के लिए हवाई सेवाएं बुधवार से शुरू होंगी।

बांग्लादेश में बगावत P17

12 बजे यूनुस करेंगे अंतरिम सरकार का नेतृत्व

नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का नेतृत्व करेंगे। मंगलवार देर रात राष्ट्रपति भवन में हुई अहम बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसके पहले राष्ट्रपति मो. शहाबुद्दीन ने संसद भंग कर दी। इधर, देश में हिंसा में सौ से अधिक लोगों की मौत हो गई।

खालिदा जिया जेल से रिहा

बीएनपी अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को जेल से रिहा कर दिया गया। रिहा होने के बाद उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की और मौजूदा हालात पर विस्तृत चर्चा की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!