खबर प्रहरी, दिनेशपुर। नगर के एक स्कूल में शिक्षक के छात्रा से अश्लील बातें करने का मामला सामने आया है। मामले में परिजनों की तहरीर पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक खुलासे के बाद आरोपी शिक्षक फरार है। मंगलवार देर शाम सीओ निहारिका तोमर ने घर जाकर छात्रा और उसके परिजनों के बयान दर्ज किए। सीओ ने बताया कि जांच में आरोप सही पाए जाने पर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मंगलवार को निकटवर्ती गांव के एक व्यक्ति ने थाने में मामले की तहरीर दी। आरोप है कि उसकी 17 वर्षीय बेटी नगर के एक स्कूल में 11 वीं की छात्रा है। शनिवार को जब उनकी बेटी घर पहुंची तो रोने लगी और स्कूल नहीं जाने के लिए कहने लगी। कारण पूछने पर उसने बताया कि उनका एक शिक्षक अश्लील बातें करता है और साथ घूमने के लिए कहता है।
आरोप है कि उसकी कक्षा की कई छात्राओं के साथ शिक्षक इसी तरह की बातें करता है। पीड़िता के पिता ने मंगलवार को आरोपी शिक्षक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। आरोप है कि मामले में पुलिस से शिकायत करने पर एक रिटायर शिक्षक की ओर से फोन पर धमकी दी गई। तहरीर के आधार पर आरोपी शिक्षक जितेंद्र मोहन अग्रवाल निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी दिनेशपुर के खिलाफ पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी शिक्षक फरार है। मामले में प्रधानाचार्य डॉ़ मधुसूदन मिश्र का कहना है कि मामला उनकी संज्ञान में आया है।
जिसके बाद पांच सदस्यीय जांच टीम गठित की गई है। आरोपी शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। बताया कि मंगलवार से शिक्षक मेडिकल अवकाश पर है।
छात्रा से अश्लील बातें करने के मामले में पीड़ित के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
– नन्दन सिंह रावत, थानाध्यक्ष थाना दिनेशपुर
यौन उत्पीड़न अधिनियम के तहत बने समिति हीरा जंगपांगी
मामले में महिला कल्याण संस्था की अध्यक्ष हीरा जंगपांगी ने कहा कि कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 के तहत स्कूलों में भी समिति का गठन होना चाहिए।