Wednesday, December 18, 2024
Homeखेलविनेश फोगाट फाइनल में, बजरंग पूनिया ने कसा पीएम मोदी पर तंज,...

विनेश फोगाट फाइनल में, बजरंग पूनिया ने कसा पीएम मोदी पर तंज, कहा फोन किस टाइम जाएगा

24 घंटे से भी कम समय में भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने दुनिया की नंबर वन पहलवान समेत कुल तीन पहलवानों को धूल चटाई और फाइनल में प्रवेश किया। विनेश फोगाट ने सिल्वर मेडल पेरस ओलंपिक में पक्का कर लिया है। विनेश फोगाट 50 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में जौहर दिखाती नजर आएंगी। अगर फाइनल जीत जाती हैं तो गोल्ड मेडल मिलेगा और हार जाती हैं तो सिल्वर मेडल से संतोष करना होगा। इस बीच उन्हीं एक साथी पहलवान बजरंग पूनिया ने उनको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है।

द रेड माइक से बात करते हुए बजरंग पूनिया ने देश की सरकारऔर खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा, “मैं ये देख रहा हूं फोन किस टाइम जाएगा बधाई देने के लिए… दोबारा से देश की बेटी बन गई है। जंतर-मंतर पर जिनके लिए एक शब्द नहीं निकल पाया… वो बधाई संदेश अब कैसे पहुंचेंगे।” अक्सर कोई खिलाड़ी या टीम ओलंपिक में मेडल जीतती है या फिर किसी बड़े इवेंट में मेडल या ट्रॉफी जीतती है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फोन करके टीम या खिलाड़ी को बधाई देते हैं। क्या वे विनेश फोगाट के लिए भी ऐसा करेंगे?

इसी को लेकर जंग जारी है, क्योंकि कुछ ही समय पहले भारतीय पहलवान दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना दे रहे थे। उन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर आरोप लगाया था कि उन्होंने महिला पहलवानों का शोषण किया है। लंबे समय तक सरकार इस पर चुप थी। इस आंदोलन में कई पहलवान शामिल थे, जिन्होंने देश के लिए बड़े इवेंट्स में गोल्ड, सिल्वर या ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कभी भी उनसे बात नहीं थी। खेल मंत्री या अन्य मंत्रियों ने उनसे बात की थी। यहां तक कि जब इनके साथ बदसलूकी हुई तो भी पीएम मोदी चुप थे। ऐसे में सवाल है कि क्या विनेश फोगाट के जीतने पर वे बधाई देंगे या नहीं, क्योंकि विनेश फोगाट भी उस आंदोलन का हिस्सा थीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!