खबर प्रहरी,बाजपुर। नगर पालिका के वार्ड नंबर 11 न्यू सूद कालोनी के लोगों ने एसडीएम राकेश तिवारी को ज्ञापन देकर गली के निर्माण की मांग की है। इन लोगों का आरोप है कि पिछले पांच सालों से ये नगर पालिका में चक्कर लगा रहे हैं लेकिन इनकी सुनवाई नहीं हो रही है ऐसे में अब जब नगर पालिका पर प्रशासक काबिज हुए हैं तो फिर उनसे मांग की है।
वहीं लोगों की मांग पर तत्काल एक्शन लेते हुए एसडीएम राकेश तिवारी ने जेई को मौके पर भेजकर सड़क की नपाई कराकर इस्टीमेट बनाकर देने को कहा। बता दें कि नगर पालिका के वार्ड नंबर 11 न्यू सूद कालोनी में सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं। इस गली से करीब 40 परिवार प्रभावित हो रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि इनकी सुनवाई न तो निवर्तमान पालिकाध्यक्ष ने की और न ही सभासद ने। कई बार इन लोगों ने मांग की लेकिन बजट न होने का हवाला देकर हर बार उनको मना कर दिया गया। बुधवार को एसडीएम राकेश तिवारी से मिलने पहंुचे वार्डवासियों ने उन्हें अपना दुखड़ा सुनाया और बताया कि गली क्षतिग्रस्त होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एसडीएम ने तुरंत संबंधित जेई को मौके पर जाकर सड़क की नपाई कर इसका इस्टीमेट तैयार कर देने को कहा। आदेश के बाद जेई मौके पर पहंुचा और नपाई की। एसडीएम ने कहा कि बजट स्वीकृत होने के तुरंत बाद इस सड़क का निर्माण कराया जायेगा।
ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल महामंत्री ललित कोछड़ वायटी, पवन शर्मा, प्रदीप परमार, कुलदीप शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।