खबर प्रहरी, बाजपुर,। पूर्व राज्य मंत्री एवं वरीष्ठ भाजपा नेता राजेश कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की समस्याओं को लेकर एक पत्र राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट को भेजा है। उन्होंने इस पत्र में अस्पताल की समस्याओं का जिक्र कर इनको दूर करने की मांग की है।
भेजे गये पत्र में राजेश कुमार ने कहा है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को आई०पी०एच०एस० मानक के अनुसार उप जिला चिकित्सालय में परिवर्तित कर दिया गया है, लेकिन यहां पर सुविधायें पूर्व की भांति ही चल रही है। कहा कि जानकारी लगी है कि चिकित्सालय प्रशासन द्वारा उप जिला चिकित्सालय का सोसाइटी एक्ट के अन्तर्गत पंजीकरण भी करा दिया गया है एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से उच्च अधिकारियों को भी पत्राचार किया जा चुका है लेकिन अभी तक मानक के अनुसार वित्तीय स्वीकृत एवं चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ के पदों पर नियुक्ति नही हुई है। ये भी कहा है कि उप जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम हाउस भवन काफी समय पूर्व बन चुका है लेकिन स्टाफ की कमी के कारण अभी तक चालू नही है। बताया कि ये क्षेत्र खनन बाहुल्य क्षेत्र है जिस कारण दुर्घटनाये होती रहती हैं एवं गरीब मजदूर वर्ग को किराये के वाहन का सहारा लेकर काशीपुर या रूद्रपुर जाना पड़ता है। कहा कि पहले भी इस मांग को लेकरु उच्च अधिकारियों के साथ पत्राचार किया गया था लेकिन प्रगति नही हुई है। पत्र में उन्होंने मांग की है कि ये सभी जरूरी सुविधायें हैं जिनका लाभ जनता को मिलना चाहिये।