Monday, December 23, 2024
Homeअपराधदेहरादून पुलिस की बड़ी कामयाबी, फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा, 8 गिरफ्तार,...

देहरादून पुलिस की बड़ी कामयाबी, फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा, 8 गिरफ्तार, कनाडा और यूएस के लोगों को बनाते थे निशान

खबर प्रहरी,देहरादून। फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश: गिरोह के आठ सदस्य गिरफ्तार, कनाडा और यूएसए के लोगों को बनाते थे निशाना।

राजपुर क्षेत्र में आईटी पार्क के पास स्थित एक बिल्डिंग में फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर के संचालित होने और कॉल सेंटर के माध्यम से विदेशी लोगों से ठगी करने की जानकारी मिली थी।

देहरादून में पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे कॉल सेंटर पर कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड के एक गिरोह का खुलासा किया है। गिरोह के आठ सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि 50 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार लोग खुद को इंटरनेशनल एंटी हैकिंग विभाग का अधिकारी बताकर विदेशी लोगों से ठगी करते थे। ठगी के लिए यूएसए और कनाडा के लोगों को टारगेट करते थे। कॉल सेंटर में गिरोह ने बड़ा सेटअप बनाया था। पुलिस ने काफी संख्या में लैपटॉप के साथ ही कई उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस गिरोह के सदस्यों से पूछताछ कर रही है। इनके खातों से विदेशी खातों में ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली है। गिरोह के पर्दाफाश पर पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम की घोषणा की गई है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि राजपुर क्षेत्र में आईटी पार्क के पास स्थित एक बिल्डिंग में फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर के संचालित होने और कॉल सेंटर के माध्यम से विदेशी लोगों से ठगी करने की जानकारी मिली थी। इसपर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी मसूरी के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। बुधवार की रात टीमों ने आईटी पार्क में अवैध कॉल सेंटर (ग्लोबल टेक एनर्जी सॉल्यूशन) पर छापामारी की। वहां 100 केबिन का एक कॉल सेंटर संचालित मिला। जहां अलग-अलग कैबिनों में बैठे युवक और युवतियों की ओर से कंप्यूटर सिस्टमों के माध्यम से कॉल रिसीव की जा रही थी।

एसएसपी ने बताया कि मौके से कॉल सेंटर संचालित कर रहे मुख्य आरोपी मीहिर आश्विन भाई पटेल निवासी अहमदाबाद गुजरात हाल निवासी पेसिफिक गोल्फ स्टेट राजपुर, ललित उर्फ रोडी निवासी सहजपुर अहमदाबाद, आमीर सुहेल निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल, मनोज मीरपुरी निवासी पुणे महाराष्ट्र, अंकित सिंह निवासी बिहार, कौशिक जाना निवासी पश्चिम बंगाल, शिवम दुबे निवासी अहमदाबाद, गोस्वामी हेत भारती निवासी भावनगर गुजरात को गिरफ्तार कर लिया।
लोगों को ऐसे विश्वास में लेकर उड़ाते थे उनकी रकम
पूछताछ में मुख्य आरोपी मिहिर अश्वनी और ललित उर्फ रोडी ने बताया कि फर्जी कॉल सेंटर से वह यूएसए और कनाडा के लोगों को ही टारगेट करते है। वहां के लोगों से संपर्क कर खुद को इंटरनेशनल एंटी हैकिंग एजेंसी का अधिकारी बताते थे और उनके कंप्यूटर सिस्टम के हैक होने और किसी अन्य व्यक्ति द्वारा उसका एक्सेस लेकर उसका इस्तेमाल किए जाने की झूठी जानकारी देते थे। इसके बाद उसे ठीक करने के लिए पॉप अप मैसेज के माध्यम से उनके सिस्टम का एक्सेस ले लेते थे। सिस्टम को ठीक करने के बहाने उनसे ठगी करते थे।

हवाला के माध्यम से विदेशों में भेजते हैं रकम
आरोपी कनाडा और यूएसए के लोगों से धोखाधड़ी कर फिथ थर्ड बैंक के माध्यम से रुपयों का लेनदेन करते है। इसके बाद रकम को हवाला के माध्यम से यूएसए में पहुंचाया जाता था। दून में गिरफ्तार आरोपियों की ओर से भेजे गए पॉप अप मैसेजों के दिए नंबर से ग्राहक इनसे संपर्क करते है। आरोपी इस पूरे गिरोह को चलाने और धोखाधड़ी करने के लिए कई सॉफ्टवेयर और ऑनलाइन एप का प्रयोग करते हैं।

सेंटर से बरामद सामान
81 लैपटॉप, 42 मोबाइल फोन, 106 लैपटॉप चार्जर, 126 माउस, 29 डेस्कटॉप, 100 हेडफोन, 32 की-बोर्ड, 26 सीपीयू, 5 वाईफाई राउटर, एक महिंद्रा थार अदि।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!