खबर प्रहरी, रुद्रपुर। नाबालिग लड़की के साथ रेप कर उसकी फोटो और वीडियो सोशल वीडियो पर वायरल कर दी गई। किशोरी की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।
रुद्रपुर निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कुछ माह पूर्व तीन युवक किच्छा निवासी मुनाजिर पुत्र नाजिम, रेशमबाड़ी निवासी मुनीम पुत्र मुबारक अली और भदईपुरा निवासी मोहित पुत्र मनोज ने उनकी नाबालिग बेटी से दोस्ती कर ली।
आरोप है कि दोस्ती के बहाने झांसा आरोपियों ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म कर उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बना ली और उसके बाद उसे ब्लैकमेल करने लगे। आरोप है कि बीते दिनों आरोपी युवकों ने बेटी की अश्लील फोटो वायरल कर दी।
कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।