खबर प्रहरी,रुद्रपुर। बीते दस दिन से लापता महिला का यूपी बॉर्डर पर बिलासपुर थाना क्षेत्र में काशीपुर हाईवे किनारे झाड़ियों में सड़ा-गला शव बरामद हुआ है। शव गुरुवार देर शाम मिला। महिला रुद्रपुर में एक निजी अस्पताल में बतौर हेल्पर काम करती थी। उसके लापता होने के बाद से अस्पताल की ओर से सुध नहीं लिए जाने से गुस्साए परिजन शुक्रवार को शव को एंबुलेंस में रखकर उक्त अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने नैनीताल रोड स्थित उक्त अस्पताल के कुछ लोगों को महिला की हत्या के आरोपी बताकर प्रदर्शन किया। परिजनों के मुताबिक मृतका के दोनों मोबाइल भी गायब हैं। इस बीच अस्पताल के बाहर काफी देर तक हंगामा हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में जल्द खुलासा करने का आश्वासन देकर वापस भेजा।
गदरपुर इस्लाम नगर वार्ड नंबर छह निवासी 32 वर्षीया तस्लीम पुत्री नफीस रुद्रपुर में नैनीताल रोड स्थित एक अस्पताल में नर्स थी। वह वसुंधरा कॉलोनी डिबडिबा में किराये के मकान में अपनी एक 11 साल की बेटी के साथ रहती थी। तस्लीम की बहन यासमीन ने बताया कि उनकी बहन बीती 31 जुलाई से लापता थी। उन्होंने कोतवाली में बहन की गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी। गुरुवार शाम उन्हें पता चला कि उनकी बहन का शव सड़ी गली अवस्था में उत्तराखंड-यूपी सीमा पर सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला है। जिस स्थिति में बहन का शव मिला है, उससे साफ जाहिर है कि उसकी हत्या की गई है। शुक्रवार को यूपी पुलिस ने पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों के सौंपा। परिजन शव को लेकर तस्लीम के कार्यस्थल रुद्रपुर के निजी अस्पताल के बाहर पहुंचे गए और वहां जमकर हंगामा किया।
इस पर अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को बुला लिया और अंदर से गेट पर ताला लगा दिया। तस्लीम के पिता नफीस ने आरोप लगाया है कि अस्पताल से ही उनकी बेटी की हत्या के तार जुड़े हैं। जब उनकी बेटी लापता थी तो अस्पताल से कोई सुध नहीं ली गई। उनकी बेटी का किसी ने हाल नहीं पूछा। उन्होंने अस्पताल प्रबंधक के बात करने के लिए कहा। इस पर अस्पताल की मैनेजर ने गेट से ही परिजनों से बात की। प्रबंधक ने मामले में पुलिस और उनका साथ देने की बात कही। इसके बाद भी परिजन नहीं माने और काफी देर हंगामा किया। परिजनों की मौके पर पहुंची पुलिस से नोकझोंक भी हुई। परिजनों ने अपना गुस्सा पुलिस पर जाहिर किया। हालांकि पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझाया और शांत करवाया। रुद्रपुर के कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने मामले का जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया।
मोबाइल की आखिरी लोकेशन बरेली में मिली
परिजनों का कहना है कि तस्लीम के पास दो मोबाइल फोन थे। घटना के बाद से दोनों मोबाइल गायब हैं। पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक उसके एक मोबाइल फोन की आखिरी लोकेशन बरेली में पाई गई है। पुलिस के मुताबिक 31 जुलाई को सीसीटीवी फुटेज में तस्लीम एक रिक्शे में यूपी बॉर्डर की ओर जाती दिखाई दी है। उधर, बिलासपुर थाने के इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मृतका का दस साल पहले हुआ था तलाक
तस्लीम की बहन यासमीन ने बताया कि वर्ष 2013 में उनकी बहन की शादी हुई थी। इसके बाद उनकी एक बेटी हुई। जो चौथी कक्षा में पढ़ती है। वहीं करीब दस साल पहले उसकी बहन का तलाक हो गया था। तब से वह अपनी बेटी के साथ ही रहती है। बताया कि तस्लीम सात भाई और बहनों में सबसे बड़ी थी।
31 जुलाई की रात तस्लीम ई-रिक्शा में यूपी-उत्तराखंड सीमा तक सुरक्षित जाते दिखाई दे रही हैं। इसके बाद यूपी सीमा में भी काफी आगे तक वह सुरक्षित दिख रही हैं। मामले जांच की जा रही है कि किन हालत में महिला की मौत हुई है। अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनी बाकी है। रिपोर्ट आने के बाद आगे जांच का दायर बढ़ाया जाएगा।
– डॉ़ मंजूनाथ टीसी , एसएसपी, ऊधमसिंह नगर