Home अन्य आग की अफवाह पर चलती ट्रेन से कूदे यात्री, 12 घायल

आग की अफवाह पर चलती ट्रेन से कूदे यात्री, 12 घायल

0
39

खबर प्रहरी, शाहजहांपुर। अमृतसर से हावड़ा जाने वाली पंजाब मेल में रविवार सुबह बिलपुर और मीरानपुर कटरा के बीच जनरल कोच में किसी ने आग लगने की अफवाह फैला दी। इससे चलती ट्रेन से यात्री कूदने लगे। घटना में 12 यात्री घायल हो गए, जिनमें से छह को गंभीर चोटें लगी हैं। घटना के कारण पंजाब मेल एक्सप्रेस पौने घंटे तक मौके पर खड़ी रही।

पंजाब मेल रविवार सुबह 705 बजे बरेली जंक्शन से शाहजहांपुर की ओर रवाना हुई। बिलपुर और मीरानपुर कटरा स्टेशन के बीच करीब 830 बजे जनरल कोच में लगा अग्निशमन यंत्र अचानक से जमीन पर गिर गया , जिससे सिलेंडर से गैस निकलने लगी। पूरे कोच में सफेद धुआं छा गया। इसी बीच किसी यात्री ने कोच में आग लगने की अफवाह फैला दी, जिससे 12 से अधिक यात्री चलती ट्रेन से कूद गए। इस बीच एक यात्री ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका। करीब 200 मीटर दूर आगे जाकर ट्रेन रुक गई। खड़ी लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर जनरल कोच के पास पहुंचे। उन्होंने जांच की तो आग लगने की बात अफवाह निकली। रेल कंट्रोल मैसेज मिलते ही बरेली और शाहजहांपुर से आरपीएफ, सिविल पुलिस मौके पर पहुंची।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!