खबर प्रहरी,बाजपुर। 20 गांवों की 5838 एकड़ भूमि के छीने गए भूमिधरी अधिकारों को लेकर एक साल से भी अधिक समय से तहसील परिसर में चल रहे आंदोलन के आंदोलनकारी सरकार के आश्वासनों के बाद भी समाधान नहीं होने से बेहद खफा हैं और आंदोलन को तेज करने की मुहिम में जुट गए हैं। इसे लेकर रविवार को गुरुद्वारा साहिब में श्री अखंड पाठ साहिब का आरंभ किया।
श्री अखंड पाठ साहिब का भोग 13 अगस्त को गुरुद्वारा साहिब में पड़ेगा और भोग के बाद क्षेत्र के सभी किसान मजदूर व्यापारी आंदोलन को तेज करने के लिए पंचायत का आयोजन कर रणनीति पर विचार करेंगे। किसान नेताओं ने आंदोलन से जोड़ने को ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क करना शुरू कर दिया है। जगतार सिंह बाजवा ने बताया कि हजारों परिवारों का है और सभी मिलकर एक साल से आंदोलन को चलाए हुए हैं। अब 13 अगस्त को गुरुद्वारा साहिब में जो पंचायत होगी, उसमें आगामी रणनीति तय होगी कि ये आंदोलन किस दिशा में जा रहा है। संयोजक जगतार सिंह बाजवा, आयोजक रजनीत सिंह सोनू, भारतीय किसान यूनियन मंडल अध्यक्ष विक्की रंधावा, हरमिंदर सिंह बराड़, दलजीत सिंह रंधावा, हरदेव सिंह, जसपाल सिंह कलसी, दर्शन सिंह, मलूक सिंह, मनजीत सिंह, जसवीर सिंह भुल्लर, जगराज सिंह आदि थे।