खबर प्रहरी,जसपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गई। ससुराल वाले सांप के डसने से मौत होना बता रहे हैं। पुलिस ने पैनल के जरिए शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने संदेह दूर करने को शव को हल्द्वानी एसटीएच भेजा है। अभी तहरीर नहीं आई है।
गांव बढ़ियोंवाला निवासी मृदल चौधरी की शादी 13 साल पहले यूपी के थाना भगतपुर के ग्राम कुकरझुंडी निवासी शोवीर सिंह की पुत्री सलोनी से हुई थी। शादी के बाद सलोनी ने दो बच्चों को जन्म दिया। पति मृदल चौधरी खेती का काम करता है। शनिवार देर रात 35 वर्षीय सलोनी की हालत बिगड़ने पर उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया। बताते हैं देर रात को सलोनी की मौत हो गई। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया शव का पंचानामा भरकर पोस्टमार्टम को भिजवाया गया है। ससुराल वाले सांप के डसने से महिला की मौत बता रहे हैं। डॉक्टरों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद एसटीएच हल्द्वानी भिजवाया गया है। जहां डॉक्टरों की टीम शव का परीक्षण कर अपनी रिपोर्ट देगी। बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता लग सकेगा।