खबर प्रहरी, बाजपुर। प्रधान के घर के बाहर पानी पीने के दौरान हुई मारपीट के मामले में प्रधान व प्रधानपति पर दर्ज हुए मुकद्मे को वापिस लेने का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए पीड़ित रविवार की शाम कोतवाली पहंुचे। पुलिस का मामले की लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की।
Bbबता दें कि बीती 2 अगस्त को ग्राम महेशपुरा की महिला प्रधान माया देवी पर आरोप लगा था कि उन्होंने घर के बाहर लगे सरकारी नल पर पानी पीने आये युवक से अभद्रता की थी। वहीं ये भी आरोप था कि प्रधानपति बाबू राम और उसके पुत्र ने डंडा लेकर इकरार पर हमला कर दिया था जिसमें इकरार घायल हुआ था। वहीं घटना की वीडियो भी वायरल हुई थी। इसके बाद पुलिस ने प्रधान माया देवी, प्रधान पति बाबू राम तथा उनके पुत्र के खिलाफ केस दर्ज किया था। वहीं रविवार की शाम पीड़ित इकरार ग्रामीणांे के साथ कोतवाली पहंुचा जहां उसने पुलिस को लिखित शिकायत देकर प्रधानपति पर आरोप लगाया कि इस केस को वापिस लेने के लिये उस पर दबाव बनाया जा रहा है। साथ ही सत्ता पक्ष की धौंस देने का भी आरोप लगाया। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया।
सभी आरोप हैं बेबुनियाद, जांच में सच आएगा सामने::प्रधानपति
उधर प्रधानपति बाबू राम का कहना है कि उन्होंने किसी को भी कोई धमकी नहीं दी है। जो भी आरोप लग रहे हैं सरासर झूठे हैं। पुलिस मामले की जांच कर ले सब सामने आ जायेगा।