खबर प्रहरी,बाजपुर। सोमवार को उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ से जुड़ी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम राकेश तिवारी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेज कर इन मांगों को पूरा करने का आग्रह किया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि बाल विकास मंत्रालय के दिशा निर्देश पर देश में 28 लाख महिला कार्मिक अल्प मानदेय पर कार्यरत हैं। कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत् इनको नर्सरी टीचर बनाये जाने के विकल्प पर विचार किया जाये। साथ ही कहा कि सरकार समय समय पर कार्मिकों के वेतन में वृद्धि कर रही है लेकिन इनके वेतन में कोई वृद्धि नहीं हो रही है ऐसे में इनके वेतन को भी 20 से 25 हजार रूपये बढ़ाय जायें। साथ ही ये भी कहा कि आंगनबाड़ी कार्मिकों की सेवा निवृत्ति पर कोई सुरक्षा कवच नही है ऐसे में सेवानिवृत्ति पर इनको पेंशन और कम से कम 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता का प्रावधान होना चाहिये जिससे वृद्धावस्था में ये रकम इनके बुढ़ापे की लाठी बने। इन लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इन सभी मांगों को जल्द पूरा करने को कहा है।
ज्ञापन देने वालों में मंजू गोस्वामी, रेखा पांडे, बबीता चौधरी, ललिता भट्ट, जयश्री, उषा देवी, सुनीता, कांति, गुलिस्ता आदि महिलायें मौजूद रही।