खबर प्रहरी,बाजपुर। मरियमपुर निवासी विकास ने कोतवाली में तहरीर देकर कुछ युवकों पर उसके साथ मारपीट करने, उसकी पत्नी से छेड़छाड़ करने तथा उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ करने की शिकायत दी है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है।
सोमवार को कोतवाली पहंुचे विकास ने पुलिस को बताया कि बीती 10 अगस्त को उसके फोन पर अज्ञात नंबर से कॉल आई थी और उसने उसको धमकी दी थी। आरोप लगाया कि बीती रात करीब 9 बजे फिर फोन आया और उसको धमकाने लगा। उस वक्त विकास गांव चकरपुर में अपने किसी परिचित के घर था। बताया कि जब वह अपने घर जा रहा था तो मुडिया चौराहे पर तीन बाईकों पर सवार 8 युवकों ने उसको घेर लिया और कार में बैठी उसकी पत्नी के साथ मारपीट की तथा छेड़छाड़ की। जब विकास ने कार भगाई तो इन्होंने कार पर पत्थर भी मारे जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। बताया कि इनसे बचने के लिये विकास ने अपनी गाड़ी भगाकर कोतवाली के सामने लगा दी लेकिन इन लोगों ने वहां भी हमला कर दिया जिसमें दोनों पति पत्नी घायल हो गये। विकास ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है।