Home अपराध Welldone रुद्रपुर पुलिस, रुद्रपुर की अपहृत हुई दो सगी बहनें राजस्थान से...

Welldone रुद्रपुर पुलिस, रुद्रपुर की अपहृत हुई दो सगी बहनें राजस्थान से बरामद, अपहरणकर्ता भी पकड़े..

0
7

खबर प्रहरी, रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप से 24 दिन पूर्व दो सगी बालिग-नाबालिग बहनों के अपहरण के आरोपी दो सगे भाइयों समेत तीन को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों बहनों को भी सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है, जहां से तीनों को जेल भेज दिया है।

Advertise…

मंगलवार को पुलिस कार्यालय में एसएसपी डॉ़ मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि ट्रांजिट कैंप निवासी एक युवक ने पुलिस को तहरीर दी कि 20 जुलाई की रात उनकी 16 वर्षीय और 20 वर्षीय बेटी बिना बताए कहीं चली गई थीं। उन्होंने शक जताते हुए पुलिस को कुछ युवकों के नाम भी दिए थे। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस टीम का गठन किया। टीम ने पीड़ित के घर के पास लगे करीब 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और सीडीआर के विश्लेषण के आधार पर बहनों की लोकेशन को ट्रेस किया। बहनों की लोकेशन जम्मू कश्मीर में मिली। आठ अगस्त को टीम जम्मू कश्मीर रवाना हो गई। इस दौरान टीम ने सूचना पर जम्मू कश्मीर जिला अनन्तनाग थाना कोजीगुंड चौकी क्षेत्र में ईंटभट्ठे में संदिग्धों की तलाश की। यहां कार्य कर रहे मजदूरों का सत्यापन चेक करने के दौरान टीम ने एक संदिग्ध गांव भूड़ा थाना बहेड़ी बरेली निवासी विक्की भारती पुत्र जयपाल भारती को हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ में विक्की ने बताया कि उसके भाई शिवम ने युवती से शादी कर ली है।

Advertise…

जोकि वर्तमान में राजस्थान में किसी ईट भट्ठे पर रह रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर थाना रामसिंह पुर जिला अनूपगढ़ राजस्थान स्थित एक नए बन रहे ईंट भट्ठे पर दबिश देकर अपहृत बहनों को बरामद किया। वहीं आरोपी गांव गरीबपुरा बहेड़ी बरेली निवासी पंकज पुत्र कन्हई लाल और गांव भूड़ा थाना बहेड़ी निवासी शिवम भारती पुत्र जयपाल भारती को गिरफ्तार कर लिया।

बहनों की तलाश में 2500 किमी दौड़ी पुलिस

रुद्रपुर। आरोपियों ने दोनों बहनों का अपहरण कर रिश्तेदारों का जम्मू कश्मीर में ईट भट्टे में काम करने का फायदा उठाकर बहनों को वहां ले गए। इस बीच पुलिस टीम गैर राज्यों में दबिश देती रही। करीब 2500 किलोमीटर तक पुलिस टीम बहनों की तलाश करती रही। पुलिस के मुताबिक, यहां आरोपियों ने दोनों बहनों का शारीरिक शोषण किया। वहीं जम्मू कश्मीर में एक आरोपी के हाथ आने पर टीम ने राजस्थान से बहनों को बरामद कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Advertise…

एसएसपी डॉ़ मंजूनाथ टीसी ने बताया कि गांव भूड़ा थाना बहेड़ी बरेली निवासी शिवम भारती ने ट्रांजिट कैंप एक युवती को प्रेम जाल में फंसाकर शादी करने का आश्वासन दिया। इसके बाद युवती को अपने साथ नाबालिग बहनों को लाने की शर्त रखी। इस बीच शिवम अपने रिश्तेदार के यहां जम्मू कश्मीर के जिला अनन्तनाग थाना कोजीगुंड चौकी क्षेत्र में ईंट भह्वे पर रह रहा था। युवती के हामी भरने पर शिवन में अपने सगे भाई विक्की भारती को ट्रांजिट कैंप भेजा था। 20 जुलाई की रात युवती अपने नाबालिग बहन को लेकर विक्की और उसके साथ गांव गरीबपुरा बहेड़ी बरेली यूपी निवासी पंकज से मिली और चारों जम्मू कश्मीर स्थित ईंट भह्वे पर चले गए। आरोप है कि यहां आरोपी शिवम ने दोनों बहनों का शारीरिक शोषण किया। इस बीच पुलिस टीम बहनों की तलाश में जम्मू कश्मीर पहुंची। इसकी भनक लगने पर आरोपी शिवम और पंकज दोनों बहनों को लेकर अपने एक ओर रिश्तेदार के पास राजस्थान स्थित एक नए बन रहे ईंट भह्वे पर चले गए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!