खबर प्रहरी, बाजपुर। कोलकाता में महिला डाक्टर के साथ हुए बलात्कार एवं उसकी हत्या के विरोध में शनिवार को क्षेत्र के आईएमए से जुड़े सभी चिकित्सक अपनी अपनी ओपीडी सुबह 6 से रविवार सुबह 6 बजे तक बंद रखेंगे। इस दौरान आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधायें जारी रहेंगी।
शुक्रवार की देर शाम आईएम के अध्यक्ष डा0 बीके तिलारा की अध्यक्षता में आईएमए से जुड़े चिकित्सकों की बैठक हुई। बैठक में सभी चिकित्सकों ने कोलकाता में महिला डाक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध की भर्त्सना की। इस दौरान डा0 बीके तिलारा ने कहा कि ये मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। जो डाक्टर मरीजों को जीवन देते हैं उन्हीं डाक्टरों का जीवन छीना जा रहा है। वहीं आईएमए सचिव डा0 वीरेंद्र सिंह ने बताया कि कोलकाता में हुई घटना के विरोध में आईएमए के निर्देश पर सभी चिकित्सक शनिवार सुबह 6 बजे से रविवार सुबह 6 बजे तक ओपीडी बंद रख हड़ताल करेंगे। उन्होंने बताया चूंकि चिकित्सकों का पेशा मरीजों की जान बचाने का होता है ऐसे में इमरजेंसी सुविधाऐं जारी रहेंगी और जो मरीज पहले से ही अस्पतालों में भर्ती हैं उनका उपचार किया जायेगा।
बैठक में डॉ हंसा सिंह, डॉ पीके शर्मा, डॉ अनिल बंसल, डॉ मोहन रॉय, डॉ विश्वाश जोशी, डॉ अंकुर चौधरी, डॉ रेशम, डॉ महेंद्र, डॉ ऋषि, डॉ अनुराग अग्रवाल आदि मौजूद रहे।