खबर प्रहरी, बाजपुर। कोलकाता और उधम सिंह नगर में महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी से नाराज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से जुड़े छात्र छात्राएं एकजुट होकर जुलूस निकालती हुई भगत सिंह चौक पहुंची। यहां पर इन लोगों ने सांकेतिक धरना दिया और कैंडल जलाकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की साथ ही आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की।
मौके पर छात्र संघ पूर्व अध्यक्ष दीपक कुमार, महेंद्र सिंह बोहरा, अनुज , रितिक यादव , प्रशांत भट्ट आदर्श कुमार , विशाल सिंह , प्रियांशु यादव , विशाल यादव , आदित्य पाण्डे, राहुल सिसोदिया , अभिषेक दीक्षित, सूरज थापा , नितेश, मुकुल , डैनिश, अजय ,कुमकुम , अंजली , माया , याशमीन , सुहानी , प्रीति, शालू , कंचन , दिव्या आदि मौजूद रहे।।