Friday, December 20, 2024
Homeअपराधरुद्रपुर में नर्स हत्याकांड केस में सीबीआई जांच की मांग, छात्रों ने...

रुद्रपुर में नर्स हत्याकांड केस में सीबीआई जांच की मांग, छात्रों ने निकाला 5 किमी लंबा मार्च

खबर प्रहरी,रुद्रपुर। एक निजी अस्पताल की नर्स की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर एसबीएस कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को कॉलेज से एसएसपी कार्यालय तक पांच किलोमीटर का मार्च निकाला। इस दौरान छात्रों ने निजी अस्पताल का भी घेराव किया। इसके बाद एसएसपी कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया। 72 मिनट तक एसएसपी और छात्रों के बीच मामले को लेकर सवाल-जवाब का सिलसिला चलता रहा। बाद में एसएसपी के मामले में एसआईटी गठित करने का आश्वासन देने पर छात्र मान गए और धरना समाप्त किया।

शनिवार सुबह 11 बजे सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नर्स के पिता और बहन के साथ हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर मार्च निकाला। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की। कॉलेज से निकलकर पहले छात्र रुद्रपुर कोतवाली पहुंचे। यहां किसी अधिकारी के नहीं मिलने पर नैनीताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल का घेराव किया। इसके बाद छात्रों ने एसएसपी कार्यालय में प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए। सूचना पर एसएसपी डॉ़ मंजूनाथ टीसी कार्यालय पहुंचे। यहां एसएसपी ने छात्रों को मामले में एसआईटी गठित कर साक्ष्य जुटाकर आरोपी को फांसी की सजा दिलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान करीब 72 मिनट तक एसएसपी ने छात्रों को पुलिस की जांच और आगे की संभावित कार्रवाई के बारे में समझाया। इसके बाद छात्रों ने दोपहर 2.52 पर धरना समाप्त किया।

ये रहे मौजूद इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष कमल चंद्र जोशी, मोहित शर्मा, रिया मेहता, धर्मेन्द्र सैनी, गणेश भट्ट, रजत बिष्ट, करन यादव, सुमित गंगवार, सागर रावत, रजत विश्वास, उदय सोराड़ी, निखिल भारद्वाज, अक्षित छावड़ा, अमित मंडल, नीलाक्षी टंटा, विशाल सिंह, शिवम यादव, फैजान मंसूरी, विकल्प कुमार, हरजिंदर सिंह, दीपक सिंह आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

नर्स के परिवार को संतुष्ट करना पुलिस का काम’

शनिवार को छात्रों ने एसएसपी से कहा कि इस खुलासे से नर्स का परिवार संतुष्ट नहीं है। उनको लगता है कि इसमें अन्य आरोपी भी शामिल हैं। आरोप है कि इसमें निजी अस्पताल के कुछ लोगों का भी हाथ है। छात्रों ने कहा कि नर्स के परिवार को संतुष्ट करना पुलिस का काम है। वहीं एसएसपी ने कहा कि साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है। अगर परिवार के लोगों को संदेह है तो वह अपने बयान दर्ज करा सकते हैं। वहीं एसएसपी से बीच-बीच में प्रदर्शनकारी नर्स पर केमिकल डालकर शरीर को गलाने का मुद्दा उठाते रहे। एसएसपी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में केमिकल का प्रयोग सामने नहीं आया है।

नर्स की बेटी की पढ़ाई का खर्च उठाएगा व्यापार मंडल

गदरपुर। शुक्रवार शाम प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक बेहड़ ने महामंत्री संदीप चावला, कोषाध्यक्ष राहुल अनेजा के साथ नर्स के परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मृतका की बेटी की कक्षा आठवीं तक की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने की बात कही। दीपक ने बताया कि नगर के एसएस पब्लिक स्कूल के प्रबंधन से बात कर मंगलवार को नर्स की बेटी का एडमिशन करवाया जाएगा। परिजनों का कहना था कि बेटी रुद्रपुर के जिस स्कूल में पढ़ती थी, उसकी कुछ फीस बकाया है। इसके चलते स्कूल वाले टीसी देने में आनाकानी कर रहे हैं। इस पर दीपक ने स्कूल स्वामी से फोन पर बात की। इसके बाद स्कूल संचालक ने टीसी देने का आश्वासन दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!